ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

जसको पा ना साके वो,
जनाब हो आप
मेरी ज़िन्दगी का पेहला,
ख्वाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी काहे
लेकिन मात्र लिए सुंदर,
सा गुलाब हो आप |

Happy Rose Day

नाराज़

नाराज़

आपके पास कोई ऐसा इन्सान हो,
जो आपकी केयर करता हो,
तो उस इन्सान को कभी,
नाराज़ मत करना |


Happy Valentines Day

एहसास

एहसास

मुझे एहसास हुआ कि अगर,
मैं जीवन में कुछ भी हासिल करना हैं,
तो मुझे आक्रामक होना होगा।

MICHAEL JORDAN

वास्तविक

वास्तविक

मैं जीतने के लिए खेलता हूं,
चाहे वह अभ्यास के दौरान हो,
या एक वास्तविक खेल।

MICHAEL JORDAN

काश

काश

कुछ लोग चाहते हैं कि काश ऐसा हो,
लेकिन कुछ लोग ये कर के दिखाते हैं।

MICHAEL JORDAN

निर्णय

निर्णय

एक बार निर्णय लेने के बाद,
फिर मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा।

MICHAEL JORDAN

आदत

आदत

अगर आप एक बार हार मान लेते हैं,
तो यह एक आदत बन जाती है,
कभी हार नही मानना |

MICHAEL JORDAN

उम्मीद

उम्मीद

आप को महान चीजें करने से पहले,
महान चीजों की उम्मीद करनी होगी।

MICHAEL JORDAN

असफल ,

असफल ,

मैंने अपने करियर में 9000 से अधिक,
शॉट मिस किए हैं मैंने लगभग 300 गेम हारे हैं,
मैं अपने जीवन में बार-बार असफल हुआ,
और इसी कारण मैं  सफल हुआ।

MICHAEL JORDAN

“शौचालय”

“शौचालय”

मोदी सरकार में “शौचालय” बनने के बाद
एक महिला का बयान :
“लैटरिंग” तो कांग्रेस के टाइम में भी आई थी,
लेकिन “कांग्रेस के नेता” खा जाते थे 

ब्रह्माकुमारी की शुरुआत

ब्रह्माकुमारी की शुरुआत

ब्रह्माकुमारी की शुरुआत
हैदराबाद के सिंध में जो की
अब पकिस्तान में है ,
दादा लेखराज ने सन
1937 में की |
दादा लेखराज उस समय
हीरों के व्यापारी थे |
और अपने परिवार के
साथ रहते थे |

Bk Shivani

कुत्ते के पटटा

कुत्ते के पटटा

ग्राहक -कुत्ते के गले के लिए पटटा दिखाइए
दुकानदार - लीजिए लेकिन कहा है कुत्ता ?डालकर
तो देख लू |
ग्राहक -मै ही डालकर देखता हु
दुकानदार -तो क्या कुत्ते के लिए दूसरा निकलू ?

 दीदी के कपड़े

दीदी के कपड़े

शिला ने जीजाजी को कपड़े धोते हुए देखा। चौककर
बोली
अरे -ये क्या जीजाजी,आप दीदी के कपड़े धो रहे
है
तो क्या हुआ। .... ? आत्माराम संकोच मे डूबकर
बोले -वो मेरे साथ रोटियां भी तो पकवा लेती है

ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़ में हार्ट के रोगी के लिए एक
प्रोजेक्ट चलाया जाता है ,जिसमे पॉजिटिव संकल्प
के द्वारा हार्ट के ब्लॉकेज को खोला जाता है |
जिसमे लाइफ स्टाइल का ध्यान रखने के साथ साथ
ध्यान के द्वारा स्वयं को परमात्मा से जोड़कर विजुअलाइज
करते है ,की हार्ट ब्लॉकेज साफ़ हो रही है | उस समय हम
यही संकल्प करते है की में पूरी तरह स्वस्थ हूँ ,में निरोगी हूँ ,
अभी बीमार है लेकिन इस बीमारी को ख़त्म करना है |
धमनी ब्लॉक है ,लेकिन विचार यह उत्पन्न करना है की
वो ब्लॉकेज खुल रहे है ,हमे वो सोचना है ,जो हम सच बनाना
चाहते है | क्योंकि संकल्प से सिद्धि होती है , इसी प्रकार हमे
इस कोरोना वायरस के दौर मै अपने विचार
सही करके उनको संकल्प से सिद्ध करना है |

Bk Shivani

पॉजिटिव इनफार्मेशन

पॉजिटिव इनफार्मेशन

कोरोना वायरस से अपने मन को बचाने के तरीके -
1 . संकट की इस स्तिथि में हमे हमारी सोच को सही करना होगा
क्योंकि जैसी हमारी सोच होगी वैसा ही हमारे आस पास का माहौल होगा |
2 . मै ऊर्जावान हूँ ,तो इससे आपके प्रकम्पन बदल जायेंगे ,
फिर आपके संकल्प बदलेंगे | और आप अच्छा फील करेंगे |
3 .संकट मै ताकतवर होना ही नॉर्मल है , रोज़ इसे दोहराये |
4 .इस समय निर्भय ,निडर होना ,ये मेरी जिम्मेदारी है
और मै इसके लिए तैयार हूँ
5 .अपनी सावधानी की सूची में थिंक राइट को सबसे ऊपर रखना है
6 .मुझे अपने मन का ध्यान रखना है ,ताकि मेरे डर की वजह से किसी
और के अंदर भय उत्पन्न न हो जाये |
7 . हमे अब पॉजिटिव इनफार्मेशन का डोज़ लेना चाहिए,
ये सूचना हमे हेल्थी बना सकती है|
8 . डर हमारे इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित करता है
इसलिए सही सोचे |
9 . कोरोना वायरस के इस दौर मे हमे ध्यान रखने की जानकारी लेनी है
न की इससे होने वाले नुकसान की |
10 . क्वारंटाइन मन के अंदर भी होना चाहिए कि मेरे डर की वजह से किसी
के अंदर डर उत्पन्न नहीं होना चाहिए |
11 .कोरोना वायरस से बचने के लिए जिस तरह हम अपने हाथ बार-बार धोते है ,
और अपना ध्यान रखते हे ,उसी प्रकार हमे अपने मन को भी सुन्दर विचारो की
मदद से साफ़ रखना हे |
12 .यदि आपके अंदर धैर्य है तो,निश्चित ही आप जिंदगी के ,कठिन से कठिन,
हर फैसले का ,सही निर्णय कर सकते है |
ॐ शांति
Bk Shivani

कोरोना के संक्रमण

कोरोना के संक्रमण

कोरोना के संक्रमण से आज
लोग तनाव में है,इससे आज हमारे
आस पास एक डर का माहौल
बन गया | क्योंकि जब चीज़े अनजान
होती है,तो मुश्किलें हमारा सामना
करती है,इसलिए आज हमे संकल्प
लेना है,मन की स्तिथि को सुधारने का
क्योंकि मन की स्तिथि से बाहर की
परिस्तिथि जरूर प्रभावित होती है |

Bk Shivani

केवल

केवल

'जिसे अच्छी बातें करना आ जाता है ,
वह एक दिन अच्छा बन ही जाता है ,
इसलिए जितना हो सके ,
केवल अच्छी बातों का ही लेन–देन करे |

Bk Shivani'

प्रार्थना

प्रार्थना

जब मन और वाणी एक होकर कोई,
चीज मांगते हैं, तब उस प्रार्थना
का फल अवश्य मिलता है।

Swami Paramhans

निराकार

निराकार

भगवान निराकार है और साकार भी,
फिर भी इन दोनों अवस्थाओं से परे जो है,
वह भी है केवल वे ही खुद जानते हैं,
कि वह क्या है | 

Swami Paramhans